Skip to content
आर्य समाज की स्थापना किसने की? – स्वामी दयानंद ने- पुस्तक ‘द अनसीन इंदिरा गांधी’ के लेखक निम्न में से कौन हैं? – डॉ के पी माथुर
- लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है? – अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
- किसने बाबर को सर-ए-पुल के युद्ध में पराजित किया था? – शैबानी खाँ
- ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई? – राजा राममोहन राय (1828,कोलकाता में)
- कौन सा देश कुल क्षेत्रफल तथा कुल जनसंख्या (2014) दोनों की दृष्टि में विश्व में पाँचवें स्थान पर है? – ब्राजील
- किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?– डायनेमो(जनित्र)
- ‘सर्वेन्टस् ऑफ इण्डिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी?– गोपाल कृष्ण गोखले(1905 में)
- दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है?– विजय घाट
- स्मार्ट सिटीज मिशन में जल तथा मलजल (सीवरेज) का वित्तपोषण जिस राजस्व से होगा, वह कर कौन सा है?– चुंगी तथा प्रवेश कर
- एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है?– 1000 बाईटस
- इण्डियन नेशनल मूवमेन्ट : दि लॉन्ग टर्म डाइनैमिक्स के लेखक कौन हैं?– बिपनचन्द्र
- भारत के राष्ट्रीय झंडे की लम्बाई और चौड़ाई में अनुपात कितना होता है?– 3:2
- जगनणना 2011 के अनुसार किस राज्यों में शिशु मृत्यु दर सबसे कम थी?– केरल
- भरतनाट्यम नृत्य शैली मुख्यतः किस राज्य से सम्बन्धित मानी जाती है?– तमिलनाडु
- मध्य प्रदेश में पीतमपुर को किसके लिए जाना जाता है?– ऑटोमोबाइल
- दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है?– राजघाट
- किसने ‘लुप्त होती महिलाएं’ का विचार दिया?– अमर्त्य सेन
- पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है?– कैल्शियम
- फसलों में पर्णीय छिड़काव के लिए सबसे उपयुक्त उर्वरक कौन सी है?– यूरिया
- 1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया?– मंगल पांडे
- भारतीय दूरस्थ संवेदन संस्थान (आईआईआरएस) कहाँ स्थित है?– देहरादून
- “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का नारा किसने दिया?– नेताजी सुभाषचंद्र बोस
- निर्जलित व्यक्ति को क्या नहीं पीना चाहिए?– अल्कोहल
- भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौनसा है?– कन्याकुमारी
- ‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम हेतु केन्द्र सरकार ने 6 नवम्बर, 2015 को उपकर लगाया है। इस उपकर की दर क्या है?– 0.50 प्रतिशत
- follw us on YouTube 👇🏻
- https://youtu.be/EgadA1LzkHo
Like this:
Like Loading...
Related